CSK captain MS Dhoni was seen sharing his expert analysis of the game with Kings XI Punjab star batsmen KL Rahul and Mayank Agarwal. While Mayank is a mainstay in Team India’s Test side, KL Rahul is literally the most prolific player in the Indian team’s limited-overs setup
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवा
र को किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ दिया, इस जीत के साथ ही उसने टूर्नामेंट में शानदार वापसी कर ली। मैच हारने के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल और ओपनर मयंक अग्रवाल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इसे मैच के खत्म होने के बाद प्रेजेंटशन सेरेमनी के दौरान टीवी पर कई बार दिखाया गया।
#MSDhoni #KLRahul #MayankAgarwal