The government, amid border tensions with China, has given the army approval for emergency procurement of lightweight tanks that can be deployed in high-altitude conditions. Russia in turn has offered India its 18-ton Sprut SDM1 lightweight tanks for possible procurement amid the ongoing stand-off with China in eastern Ladakh. Sources in the defence and security establishment said the offer for Spruts, capable of being airlifted, was made during Defence Minister Rajnath Singh’s visit to Russia in June as per media reports.
पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना को ऐसे टैंक चाहिए जो दुश्मन के लिए घातक भी हो, लेकिन इसके साथ ही उसे हाई एल्टीट्यूड वाली जगहों तक आसानी से पहुंचाया भी जा सके। क्योंकि, भारतीय सेना आमतौर पर जो टी72-टी90 या अर्जुन जैसे भारी टैंक इस्तेमाल करती है, उन्हें पूर्वी लद्दाख की ऊंचाइयों तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए इंडियन आर्मी के लिए रूस से Sprut SDM1 जैसे हल्के टैंक खरीदने के लिए बातचीत बहुत तेजी से शुरू कर दी गई है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह फिट है।
#IndiaChinaTension #Ladakh #OneindiaHindi