धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण दुर्घटना हो गई। इसमे 6 मजदूरों के मरने व एक से अधिक घायल होने की खबर है। यह दुर्घटना धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चिखलिया के पास हुई। यहाँ देर रात मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप वाहन पंचर होने पर रोड पर खड़ा था, तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हुई है। वहीं करीब 15 मजदूर घायल हुए हैं। सभी मजदूर धार जिले के टांडा के रहने वाले बताए गए हैं। मृतको के नाम जितेंद्र कब्बु, राजेश, कुवर सिंह, संतोष, शर्मिला व भुरी बाई बताए गए हैं।