India Navy: हिंडन एयरबेस पर राफेल लड़ाकू विमान ने दिखाई दुनिया को ताकत

NewsNation 2020-10-06

Views 13

आठ अक्टूबर को एयरफोर्स डे से पहले मंगलवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जा रही है। इस दौरान जमीन से आसमान तक भारतीय वायुसेना अपना पराक्रम दिखा रही है. हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए राफेल और भारतीय तकनीक से विकसित तेजस लड़ाकू विमान रिहर्सल के दौरान आकाश में दहाड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सुखोई, मिराज, हरक्युलिस और ग्लोबमास्टर भी वायुसेना की असीम ताकत का अहसास करा रहे हैं.#Indiannavy #China  #IndianAirForce

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS