With the announcement of byelection in Madhya Pradesh, political mercury has also been raised. Meanwhile, new political ruckus started on the video of Cabinet Minister and tribal leader Bisahu Lal Singh. Actually, the video of cabinet minister and tribal leader Bisahu Lal Singh distributing notes to children is going viral. Minister Bisahu Lal is going to contest the by-election from Anuppur assembly constituency as a BJP candidate. In this video, BJP leaders are seen distributing 100-100 rupee notes to children and women.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पारा भी चढ़ा गया हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता बिसाहू लाल सिंह के वीडियो पर नया राजनीतिक बवाल शुरू हो गया। दरअसल, कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता बिसाहू लाल सिंह का बच्चों को नोट बांटते वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर बीजेपी उम्मीदवार उपचुनाव लड़ने वाले हैं. इस वीडियो में बीजेपी नेता 100-100 रुपये के नोट बच्चों और महिलाओं को बांटते हुए दिख रहे हैं.
#MadhyaPradesh #ViralVideo #MPByElection