यदि अपना हक मांगना बगावत है, तो समझो हम बागी है - विधुत कर्मी
#lockdown #hungama #bagawat #bagi #bijli vibhag #bijli karamchari
ललितपुर। जब से सरकार ने विद्युत विभाग के निजी करण की घोषणा की है तब से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में सरकार के।विरुद्ध उबाल की स्थिति देखी जा रही है। कर्मचारियों में इतना उबाल है कि वह सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए और कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन और अनशन करने लगे। जनपद ललितपुर में भी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार के बाद धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद जनपद की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा सी गई है।