गंगा बैराज पर किया गया डॉल्फिन सफारी कार्यक्रम का शुभारंभ

Patrika 2020-10-06

Views 20

जनपद मुज़फ्फरनगर में सोमवार को थाना रामराज क्षेत्र और जनपद बिजनौर के बॉर्डर पर गंगा बैराज पर डॉल्फिन सफारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पहुंचे नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने वृक्षारोपण किया
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा स्थित गंगा बैराज पर डॉल्फिन सफारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नमामि गंगे, जल शक्ति मिशन के महा निदेशक राजीव रंजन मिश्रा पहुंचे। उन्होंने डॉल्फिन सफारी कार्यक्रम का बैराज से ही वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन ने कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले अधिकारियों को नमामि गंगे का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट का विमोचन भी किया विमोचन के बाद महानिदेशक ने हैदरपुर वेटलैंड का चारों तरफ निरीक्षण किया वही कमिश्नर और महानिदेशक ने हैदरपुर वेटलैंड में वृक्षारोपण भी किया नमामि गंगे के महानिदेशक ने हैदरपुर वेटलैंड गंगा बैराज पर कई प्रजातियों की नस्ल के कछुए गंगा बैराज में छोड़े जिससे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में कछुआ महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके आज डॉल्फिन दिवस के मौके पर अधिकारियों ने गंगा में विदुर कुटी तक वोटिंग की और डॉल्फिन मछलियों को भी देखा वही गंगा का निरीक्षण भी किया कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन ने गंगा प्रहरी व नाविकों को गंगा में स्थित जीव जंतुओं को बचाने व अपना योगदान देने पर प्रतीक चिन्ह देकर और टी शर्ट देकर सम्मानित किया महानिदेशक ने बताया कि हैदरपुर वेटलैंड में बहुत सारे विकास कार्य पर्यटकों के लिए अब किए जाएंगे पहले की अपेक्षा हैदरपुर वेटलैंड उत्तर प्रदेश में डॉल्फिन मछलियों के वह मनोरंजन के लिए पर्यटकों के लिए विकसित किया जाएगा जिससे चारों तरफ का पर्यटक मुजफ्फरनगर बिजनौर गंगा बैराज पर आकर डॉल्फिन मछलियों और विदेशी पक्षियों को देख सके ओर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हो सके
कार्यक्रम में राजीव रंजन मिश्रा IAS (राष्ट्रीय गंगा मिशन) डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे प्रोग्राम,मंडलायुक्त सजंय कुमार ,डीएम बिजनोर रमाकांत पांडे,सीडीओ आलोक यादव, डीएफओ सूरज कुमार,एसडीएम जानसठ अमृतपाल कोर सहित बिजनोर मुजफ्फरनगर के पुलिस प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS