Madhya Pradesh, Congress candidates were not announced in all the 28 seats with the by-elections, but the party has started pulling. The Congress has replaced its declared candidate from Badnawar seat in Dhar district. Earlier, Abhishek Singh Rathore alias Tinku Bana was made Congress candidate from this seat, but on Monday, the party declared Kamal Patel as its authorized candidate.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर सीट से अपने घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है। पहले इस सीट से अभिषेक सिंह राठौर उर्फ टिंकू बना को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन सोमवार को पार्टी ने कमल पटेल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।
#MPByElection2020 #Badnawar #KamalPatel