दलितों पर अत्याचार को लेकर दलित पैंथर ने किया प्रदर्शन
#dalit par ho raha atyachar #dalit panthor ka bayan #pardarshan
कानपुर देहात-हाथरस, बलरामपुर जैसी घटनाओं को लेकर पूरे प्रदेश सहित देश में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के जनपद हाथरस और बलरामपुर के साथ अन्य जनपदों को लेकर भारतीय दलित पैंथर के लोगों ने कानपुर देहात के जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इसके साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन द्वारा प्रदेश सरकार पर कार्यवाही किए जाने की मांग भी की। सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे दलित पैंथर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचार और हैवानियत को लेकर रोष प्रकट किया। साथ ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को सरकार द्वारा बचाए जाने की बात भी कही।