IPL 2020: Rishabh Pant ideal option to take over MS Dhoni, says Ashish Nehra | Oneindia Sports

Views 1.6K



Young wicketkeeper-batsman Rishabh Pant has the complete backing of veteran cricketers Sanjay Bangar and Ashish Nehra to take over the wicketkeeping reins from former captain MS Dhoni. Pant’s international batting form had lead to the management replacing him with the versatile KL Rahul. But if India are looking for a permanent wicketkeeper the, according to Bangar and Nehra, there’s no better choice than the 23-year-old Pant.

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टीम में कौन लेगा, इसको लेकर समय समय पर चर्चा होती रहती है। इस समय महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए रिषभ पंत और संजू सैमसन के अलावा और भी कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है। इसी बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर दिया है भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगड़ ने, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि युवा रिषभ पंत राष्ट्रीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं क्योंकि यह बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे मध्य क्रम में टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS