इटावा जनपद के वैदपुरा पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक महिला की नहर से लाश को बरामद किया गया था। जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।