हाथरस कांड में न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने निकला कैंडिल मार्च

Patrika 2020-10-07

Views 79

हाथरस कांड में न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने निकला कैंडिल मार्च
#lockdown #hathraskand #nayay ki mang #logo ne nikalacandle march
हाथरस कांड में न्याय दिलाने के लिए जितने भी जाति के लोग अलग-अलग तरीक़े से प्रदर्शन कर है। वहीं बलिया के कुसौरा में दलित जाति के लोगों ने कैंडिल मार्च करके योगी सरकार और सिस्टम के खिलाफ़ ज़ोरदार मांग के साथ प्रदर्शन किया हैं।और कहा हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों सज़ा दी जाय।जिससे दलित की बेटी को न्याय मिल सके। इन लोगों की मांग थी कि निर्भया को न्याय मिलने जिस तरह से देरी हुई। उस तरह से हाथरस के रेप पीड़ित मनीषा को न्याय मिलने में देरी ना हो।उसे तत्काल न्याय मिले।आरोपियों पर कार्यवाही हो।
वही जिस तरह से विपक्ष के नेता वहां गये, उसमें से किसी पर लाठी चलवायी गयी, तो किसी को धक्का मरवाया गया. यानि एक दहशत का माहौल बनाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS