कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने हाथरस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार अपनी करतूतों को छिपा रही है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछे हैं कि आधी रात को छिप कर क्यों किया गया था रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार.
#HathrasGangrapeCase #HathrasCase #PLPunia