Suryakumar Yadav’s highest IPL score and an all-round bowling performance helped the Mumbai Indians (MI) win their third successive match in IPL 2020. The 4-time IPL champions climbed to the top of the points table as they beat the Rajasthan Royals (RR) by 57 runs in Match 20 at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Tuesday.
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। राजस्थान 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। 44 गेंदों की उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आये, उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे।
#IPL2020 #PurpleCap #JaspritBumrah