Anti-smog guns have been deployed at large construction sites in the national capital as part of the measures being taken to control pollution. The air quality index (AQI) was reported at 260 in Anand Vihar and at 238 in Rohini -- both in the 'poor' category, according to Delhi Pollution Control Committee data, as of 11 am today.
राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हवाएं धीमी चल रही हैं और सुबह ठंडी हो रही है। जैसे-जैसे पारा गिर रहा है राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा प्रदूषित होने लगी है। तापमान में कमी आने और हवा की गति कम होने से दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ महाअभियान शुरू किया है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध' महाअभियान की शुरुआत की। इसके तहत प्रदूषण पैदा करने वाली गतिविधियों के खिलाफ कई स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एंटी स्मॉग गन के इस्तेमाल की शुरुआत की है।
#delhi #pollution #antismoggun