दी जाएगी प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन और फिटर कौशल की ट्रेनिंग
प्रशिक्षण प्रदान करेगा आरएसएलडीसी
8वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल पाने से परेशान और उच्च शिक्षा से वंचित युवाओं को अब आरएसएलडीसी इस प्रकार से प्रशिक्षित करेगा जिससे वह स्वरोजगार से जुड़ सकें। इसके लिए आरएसएलडीसी ने वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान से एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के जरिए जल जीवन मिशन के तहत प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन और फिटर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा और राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम चयनित प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड में 15000 प्रति ट्रेड के हिसाब से कुल 45000 युवाओं को प्रशिक्षित प्रदान करेगा।
आपको बता दें कि इस एमओयू पर आरएसएलडीसी की ओर से प्रबंध निदेशक बिष्णु चरण मल्लिक और डब्ल्यूएसएसओ की ओर से निदेशक अमिताभ शर्मा ने हस्ताक्षर किए। आरएसएलडीसी के अध्यक्ष नीरज के पवन इस दौरान उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान एवं आरएसएलडीसी के संयुक्त प्रयासों से राज्य के प्राथमिकता वाले जिलों में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर जैसी आधारभूत सेवाओं के सेवा प्रदाताओं का नितांत अभाव है, जिसके लिए ग्रामीण अंचल के लोगों को शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। दूसरी ओर गांव का युवा उच्च शिक्षा की तरफ न बढ़ पाने एवं बेरोजगारी की समस्या से ग्रस्त है। जल जीवन मिशन में ग्रामीण और स्थानीय युवाओं को इन क्षेत्रों में आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाकर इस खाई को पाटने के प्रयास किए जाएंगे।