Indian Air Force Day 2020: भारतीय वायुसेना के इतिहास और गौरवगाथा को जानिए | वनइंडिया हिंदी

Views 1.8K

Indian Air Force Day is celebrated every year across the country on October 8 to mark the birth anniversary of India's one of the most strong armed forces. Also, it is observed to make people aware about the Indian Air Force in any organisation of national security both officially and authoritatively. This year, India will celebrate its 88th IAF Day. Read on to know the history, significance and lesser-known facts about IAF.

हर साल 8 अक्टूबर को 'इंडियन एयर फोर्स डे' मनाया जाता है। ये वायुसेना के जवानों की बहादुरी और शौर्य को याद करने का दिन है। इस दिन वायुसेना के जवान अपना शौर्य दिखाकर देश को ये भरोसा दिलाते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है. देश के पास इतनी ताकत है कि वो किसी भी दुश्मन को धूल चटा सकता है. देश के पास इतनी ताकत है कि वो दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकता है. ऐसा नहीं कि ये सिर्फ कहने की बातें हैं. बल्कि वायुसेना ने कई ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर ये सिद्ध भी किया है. पाकिस्तान के साथ चाहे चारों युद्ध हो या बालाकोट एयर स्ट्राइक हो, भारत की वायुसेना ने हमेशा अपना दमखम दिखाया है, और दुश्मनों को नाक के बल ला खड़ा किया है.

#IndianAirForceDay2020 #HindonAirBase #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS