A fascination for robotics and technology has pushed students of a Zilla Parishad-run school in a remote village of Maharashtra’s Aurangabad district to learn Japanese. Gadiwat village, located 25 km from Aurangabad city, may not have access to good roads and other necessary infrastructure, but Internet connectivity has proven to be a boon for children studying at the local Zilla Parishad school.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से 25 किलोमीटर दूर गदिवत गांव उस वक्त चर्चा में आया जब सरकारी स्कूल के बच्चों ने एक सोशल मीडिया मंच के जरिए जापानी भाषा सीखनी और बोलनी शुरू की। और आज इस गांव के बच्चे जापानी भाषा में बात कर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। स्कूल ने पिछले साल सितम्बर में एक विदेशी भाषा कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया था। इस कार्यक्रम के तहत चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों से अपनी पसंद की एक भाषा चुनने को कहा गया।
#India # Aurangabad #Maharashtra #Covid19 #Youtube #Japanese