Ahead of Bihar Assembly election 2020, former Director-General of Police (DGP) Gupteshwar Pandey on Wednesday made a major announcement, explaining his role in the upcoming polls. The former IPS officer, who had served as an outspoken DGP of Bihar until taking voluntary retirement, followed it up with a formal induction into the JD(U).Watch video,
बिहार में 28 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियों में सीटों को लेकर अब फाइनल बंटवारा हो गया है. लेकिन इस बीच वीआरएस लेकर डीजीपी का पद छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे गुप्तेश्वर पांडेय के सपनों पर पानी फिर गया. बिहार के पूर्व डीजीपी और चुनाव से तुरंत पहले जेडीयू में शामिल हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया है कि वे इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.देखें वीडियो
#BiharElection2020 #GupteshwarPandey #Bihar