दहेज के लिए बच्ची की लेनी चाही जान पति ने ही पिलाया तेजाब I ecid attak,

Daily news india 24 2020-10-08

Views 1

आगरा

दहेज के लिए बच्ची की लेनी चाही जान।
पिला दिया तेजाब।

थाना एत्मादपुर के गांव धौर्रा का है। मामला नहीं हुआ दर्ज पीड़ित परिवा की कोई सुनवाई।

एफ आई आर,करने के बावजूद भी नहीं हुआ कोई अभी तक गिरफ्तार

लड़की की शादी 24 जून 2019 मैं सती नगर आगरा आशीष पुत्र होती लाल यादव के लिए की थी

लड़की के पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा 12 लाख रुपए की शादी संपन्न की।

और उसके बाद भी लड़की के ससुराली जन लड़की के पिता पर और लड़की पर दबाव डालते रहे और बार-बार और दहेज की मांग करते रहे ₹37000 और पहुंच चुके हैं शादी के बाद।

रामचरण यादव की पुत्री पूजा निवासी गांव दौर्रा तहसील एत्मादपुर जिला आगरा के रहने वाले हैं।

पूजा के ससुराली जनों ने सभी ने मिलकर लड़की के साथ मारपीट की और पूजा को तेजाब पिला दिया जिससे पूजा आगरा एसएन हॉस्पिटल में भर्ती है।

पीड़िता के परिजनों ने एत्मादपुर थाने में एफ आई आर की लेकिन अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

आगरा से अनिल कुमार की रिपोर्ट


#daily news india24 #ecid attak #agher news ecid attak #


https://dai.ly/x7woocr

https://dai.ly/x7wol9p

https://dai.ly/x7wo72e

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS