हाथरस कांड को लेकर ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा की हुई महापंचायत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Patrika 2020-10-08

Views 17

ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा का सम्मेलन एवं महापंचायत गुरुवार को गोपाल जी मंदिर अनाथ गौशाला तरौली रोड अकबरपुर पर कारेबाबा की अध्यक्षता में हुई। महापंचायत में क्षत्रियों ने एकजुट होकर हुंकार भरी। क्षत्रियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, जातिगत आरक्षण, दलित सहायत राशी, एससीएसटी कानून और हाथरस में दुष्कर्म के मामले में निर्दोष फंसाए गए ठाकुर समाज के युवाओं की रिहाई कराने के संबंध में क्षत्रियों ने अपने विचार रखे। इस सभा में मुख्य अतिथि ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. मुकेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि हाथरस के गांव बूलगढ़ी में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ सुनियोजित तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। रेप मामले में उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। रेप का मामला एकदम संदिग्ध है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्षत्रिय समाज ने रिट दायर की है। उसके लिए अधिवक्ता ए पी सिंह से पैरवी के लिए कहा गया है। उनकी फीस क्षत्रिय महासभा की ओर से अदा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रकरण को तूल दिया है। मीडिया के एक वर्ग ने बगैर तथ्यों को देखे इसको बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दलित वर्ग को दी जाने वाले सहायता राशी को तत्काल बन्द किया जाए। एससीएसटी कानून को वापस लिया जाए। सरकार की सहायत राशी और एससीएसटी कानून का दलित वर्ग के लोग दुरुपयोग कर रहे हैं।
महंत मदनमोहन महाराज ने कहा कि इस मामले में जो युवक जेल भेजे गए हैं, वह भी गलत तरीके से फंसाए हैं। अब भी कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए इस मामले में सवर्ण जाति के लोगों को फंसा रहे हैं। इसे क्षत्रिय महासभा किसी सूरत में सहन नहीं करेगी।
कारेबाबा ने कहा कि इस मामले में क्षत्रिय महासभा का डेलिगेशन जल्दी ही हाथरस के डीएम और एसएसपी से मुलाकात करेगा। उस डेलिगेशन में देश के प्रमुख क्षत्रिय नेता जाएंगे और निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करने की मांग करेंगे। ठाकुर ओमवीर सिंह ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के महासचिव ने कहा कि आज क्षत्रियों पर अन्याय हो रहा है जबकि क्षत्रियों ने सदैव दूसरों की रक्षा की आज क्षत्रिय को न्याय पाने के लिए कोर्ट कचहरी लगाने पड़ रहे है। महापंचायत कर क्षत्रियों को एकजुट करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों को एकजुट होकर बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
इस मौके पर ठाकुर विजय सिंह,अशोक सिंह,जगदीश गौर, संजय सिंह तरकर,मनोज भाटी,डॉक्टर राजवीर सिंह,ठाकुर बलवीर सिंह,मुरारीलाल, डॉक्टर संदीप सिंह,ठाकुर बच्चू सिंह,ठाकुर चंद्रपाल सिंह,शेरू प्रधान, ठाकुर विशम्भर सिंह,,गिर्राज सिंह,जगदीश आदि मौजूद रहे। संचालन चंद्रपाल यदुवंशी ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS