Plans have been prepared for wedding or any other party events in Jaipur Metro. So that revenue can be obtained by renting metro trains and stations. However, it will be mandatory to follow Covid Guidelines. Significantly, before the corona, on an average, 17 thousand passengers were traveling in the metro daily. So far, about two thousand metro cards have been issued by the metro administration.
जयपुर मेट्रो में शादी या अन्य किसी भी तरह की पार्टी के आयोजनों के लिए योजना तैयार की गई है। ताकि मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों को किराए पर देकर राजस्व प्राप्त किया जा सके। हालांकि इसके लिए कोविड गाइडलाइंस की पालना अनिवार्य होगी। गौरतलब है कि कोरोना से पहले मेट्रो में रोजाना औसतन 17 हजार यात्री सफर कर रहे थे। अब तक मेट्रो प्रशासन द्वारा करीब दो हजार मेट्रो कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
#Rajasthan #JaipurMetro #BookForMarriage