आईपीएल एक ऐसा खेल हैं जिसमें हर मैच के दौरान कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बन जाता है. चाहे एक बल्लेबाज लंबा छक्का लगा दें या फिर कोई गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी कर दें. इसी के साथ आईपीएल को हमेशा से बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां हर साल बल्ले ने गेंद का खेल बिगड़ा है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस तो हमेशा से लगी रहती है लेकिन साथ ही सबसे तेज शतक और अर्धशतक किसने लगाया है ये भी चर्चा का विषय बना रहता है.