नई दिल्ली। बबीता फोगट ( Wrestler Babita Phogat) ने अचानक बुधवार को हरियाणा के खेल और युवा मामलों के विभाग के उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। ये जानकारी स्वयं बबीता फोगट ने दी। बबीता फोगट ने अपने इस्तीफा देने की कोई खास वजह नहीं बताई हैं लेकिन "अपरिहार्य परिस्थितियों" का हवाला देते हुए ये इस्तीफा दिया है।