दिनदहाड़े कोचिंग से लौटते समय छात्रा का हुआ अपहरण, यह है पूरा मामला
#chhatra ka apharan #din dahade #coaching #yah hai mamla
प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के रामकथा मार्ग से 17 वर्षीय छात्रा के अपहरण होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। दरसअल शहर के मोहल्ला नारूपुरा निवासी परिवार के लोग बताते हैं कि उनकी पुत्री बीती शाम कोचिंग पढ़ने के लिए राम कथा मार्ग गई हुई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी।ऐसे में पिता राम किशोर कुशवाहा और परिवार के अन्य लोग शहर कोतवाली मामले की शिकायत करने पहुंचे। उनका आरोप है कि उनकी पुत्री को प्रमोद शर्मा नामक युवक काफी दिनों से आते जाते छेड़खानी करने के अलावा परेशान करता था।इसकी शिकायत छात्रा द्वारा परिवार के लोगों से भी पूर्व में की गई थी।