Delhi Capitals will take on Rajasthan Royals, Steve Smith boy's suffered a humiliating 57-run loss to Mumbai Indians while DC whipped Royal Challengers Bangalore by 59 runs. Needless to say, Delhi Capitals are in a much better frame of mind. Rajasthan Royals, naturally despondent after the loss, will be even more concerned about the manner in which their batting is faring, looking progressively more unsteady as the tournament progresses.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 23 मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी, जहां राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को वापस पाना चाहेगी वहीं दिल्ली अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी, राजस्थान को आखिरी तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, वही अगर बात दिल्ली की करें तो दिल्ली पांच मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बरकरार है, टीम ने सीजन में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है, टीम के तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में है।
#IPL2020 #RRvsDC #PlayingXI