हाथरस को भड़काने के बीच क्या इंसाफ़ की आवाज दब गई? हाथरस में परिवार बनाम परिवार क्यों? इस मुद्दे पर यूपी के पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा, हाथरस मामले में थाना स्तर पर गलती हुई है. पुलिस को अच्छे से मामले की जांच करनी चाहिए थी. यूपी सरकार ने खुद ही सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में हलफनामा दायर किया है, ये कोई करता नहीं है.
#NewNation_Exposes_TRP #हाथरस_का_इंसाफ