The NIA arrested the tribal rights activist Stan Swamy in the Bhima Koregaon case late on Thursday evening, his arrest from his office in 'Bagaicha', Ranchi. The 83-year-old Stan Swamy lives alone in a room in his office ... tell that Swami's name is among the eight people accused of plotting to assassinate India's Prime Minister Narendra Modi and the violence in Bhima Koregaon There are allegations of alleged incitement. The NIA has also imposed sections of the Prevention of Terrorism Act (UAPA) on him.
NIA ने भीमा कोरेगांव मामले में ट्राइबल राइट्स एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया,उनकी गिरफ्तारी रांची के 'बगईचा' स्थित उनके दफ्तर से की गई. 83 साल के स्टेन स्वामी अपने दफ्तर के ही एक कमरे में अकेले रहते हैं..बता दें कि स्वामी का नाम उन आठ लोगों में शामिल है, जिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कथित साजिश रचने और भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा को कथित तौर पर भड़काने के आरोप हैं. एनआईए ने उन पर आतंकवाद निरोधक क़ानून (यूएपीए) की धाराएं भी लगाई हैं.
#BhimaKoregaonCase #NIA #StainSwamy