राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। ताजा मामला पारा थाना क्षेत्र का है। यहां बाइक सवार सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला कर इलाके दहशत फैला दी। गोली चलने से पारा के देवपुर इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले हुए विवाद के आरोपियों पर फायरिंग की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। पीड़ितों का कहना है कि पारा थाना प्रभारी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। फायरिंग की सूचना जब लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन जांच करने की बात कही। बताया जा रहा है एक-दो दिन पहले विवाद की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने की नियत से फायरिंग की गई है। फ़िलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।