Kings XI Punjab (KXIP) might have lost the game against Sunrisers Hyderbad (SRH) on Thursday. But Nicholas Pooran’s six-hitting has certainly left many in awe. The Caribbean left-hander slammed 77 off just 37 deliveries with five fours and seven sixes to his name. In fact, three of Nicholas Pooran’s maximums travelled a distance of 100 and more metres. He also became the first batsman in the IPL 2020 to hit three sixes of 100 or more metres with the longest being 106 metres.
आईपीएल में चौके और छक्कों की खूब बरसात होती हैं. हर मैच में लम्बे लम्बे छक्के लगते हैं. और यही तो आईपीएल का असली फ्लेवर है. इस लीग में खिलाड़ी रातों-रात सिक्सर किंग बन जाते हैं. तो रातों-रात सिक्सर किंग से विलेन भी बन जाते हैं. इन दिनों युएई में आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है और अब तक कई लम्बे-लम्बे छक्के लगे हैं. पर सबसे लम्बा छक्का किसने मारा है? ये सवाल हर किसी के जहन में होगा. आपको बता दें, सबसे लंबा छक्का मारने की लिस्ट में निकोलस पूरन पहले नंबर पर हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा.
#NicholasPooran #JofraArcher #IPL2020