The internet is not a safe place for women, we all know that. The trolls have no limit and no fear of consequence, but today we saw a new low. Ziva Dhoni, 5, the daughter of former Indian captain, Mahendra Singh Dhoni, received threats online after Chennai Super Kings lost their match in the ongoing Indian Premier League, reported News18. In the comment section of MSD’s Instagram posts, there were several trolls who openly threatened Ziva with . Mind you, not one, not two but several comments were made in the same vein. All of this, only because CSK lost a match and their captain happens to be Ziva’s dad, MSD.
इंसानियत खत्म हो चुकी है. और लोगों का कुछ नहीं हो सकता है. सच कहते हैं कि एक क्रिकेटर की जिन्दगी आसान नहीं होती है. लोगों को भले ही क्रिकेटरों की लग्जरी लाइफ दिखती हो, पर असल में उनकी लाइफ आसान नहीं होती है. किसी पिता के लिए इससे बुरा क्या होगा कि उनकी बेटी को लोग रेप की धमकी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम मैच हार रही है. ये एकदम जाहिलियत है. हमारे देश में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं. और खुलेआम किसी क्रिकेटर की फैमिली को लोग धमकी दे डालते हैं. अगर टीम मैच हारती है तो फैमिली को न सिर्फ आलोचना झेलनी पड़ती है. बल्कि कई और तरह की मानसिक यातनाएं मिलती है. वो भी सोशल मिडिया पर. टूर्नामेंट का नहीं पता, पर खेल हार जीत का होता है.
#MSDhoni #IPL2020 #ZivaDhoni