उज्जैन। थाना नीलगंगा में एक दिन पूर्व सुभाष यादव नामक किसान को पुलिस बिजली बिल के चक्कर मे थाने ले आई और बंद कर दिया। रात में जब साथी और पिता किसान को छुड़ाने आये थाने पर तो पुलिस वालों ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि कल कोर्ट में पेशी की जाएगी जिसके बाद ही जमानत मिलेगी, किसान के पिता और साथी राहुल दोनो दूसरे दिन दौबारा थाने आए जहां से किसान शुभाष को कोर्ट ले जाया गया। पेशी के लिए पेशी के बाद कोर्ट से किसान शुभाष को जमानत मिल गई। किसान अपने साथी व पिता के साथ घर लौटने लगा उसे याद आया कि उसका मोबाइल फ़ोन थाने पर ही छूट गया है। शुभाष ने साथ आये पुलिस वालो से मोबाइल का पूछा तो उसे कहा गया कि थाने से मोबाइल मिल जाएगा थाने चले जाओ। तीनों थाने गए और वहां मोबाइल के लिए थाने पर बात चीत के दौरान उनसे हस्ताक्षर करवाये गए और मोबाइल दे दिया गया।