IPL 2020 DC vs RR Match Highlights: R Ashwin to Hetmyer, 4 Heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

Views 610

Kagiso Rabada and Ravichandran Ashwin displayed a commendable bowling performance as the Delhi Capitals successfully defended 184 to beat Rajasthan Royals by 46 runs in the Indian Premier League match No. 23 in Sharjah on Friday. Delhi Capitals posted 184 for 8 after being sent in to bat first against Rajasthan Royals.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को बुरी तरह हराया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आइपीएल 2020 में अपना पांचवां मैच 46 रन से जीता और अंकतालिका में नंबर वन की कुर्सी फिर से हासिल कर ली। इस मैच में राजस्थान की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इस तरह राजस्थान के सामने जीत के लिए 185 रन का टारगेट था, लेकिन राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 46 रन से हार गई। राजस्थान की ये चौथी हार है।

#IPL2020 #DCvsRR #MatchHeroes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS