Former India allrounder Irfan Pathan has condemned the recent abuse directed at MS Dhoni's daughter Ziva after the veteran wicketkeeper-batsman's indifferent form in the ongoing IPL 2020. Trolling has become an indispensable part of social media now and with each passing day the level of trolling is stooping lower.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक छह मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम को गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की बेटी जीवा को लेकर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए।
#IrfanPathan #MSDhoni #ZivaDhoni