जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में बाहर से आकर लड़का कर रहा था यह काम
#jila aspatal baliya #emergency ward #baliya
यूपी के बलिया के जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ऑपरेशन थियेटर में एक बाहरी और अनट्रेंड लड़का मरीज को टांका लगाते हुए नजर आया। टांका लगा रहे लड़के का कहना है कि वो ट्रेनिंग करने आया है और डाक्टर के कहने पर वो ये काम कर रहा है। वही इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि जिला चिकित्सालय में अगर कोई ट्रेंड व्यक्ति नही है और बाहरी है तो ये आपत्ति जनक है। इसकी जांच कराई जाएगी और इस मामले में जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी ।