There was waterlogging in Madurai, Tamil Nadu, due to continuous rains for 5 hours on Friday. The water has become full of roads, this view is in the Avni Moola Vithi area west of Madurai where the construction work was going on but everything got submerged due to rain. Roads have become oceanic and people are using wooden slabs to move from place to place like a boat.
तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को 5 घंटे तक लगातार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़के पानी से लबालब हो गई है,यह नजारा मदुरै के पश्चिम अवनी मूला वीथि इलाके का है जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था लेकिन बारिश के चलते सब डूब गया। सड़कें समंदर बन गई हैं और लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लकड़ी के पटरे का इस्तेमाल नाव की तरह कर रहे हैं।
#Tamilnadu #TamilnaduHeavyRainFall #Madurai