संपूर्ण समाधान दिवस पर पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा
#sampurn samadhan divas #pidit #milega nayay
ललितपुर। कोरोना काल के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है । संक्रामक महामारी से अब निजात पाने की उम्मीद इसलिए की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान बहुत ही कम मात्रा में मरीज निकल रहे हैं। इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार अब गरीब और मजलूमों को एक ही छत के नीचे न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी समाधान दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रारंभ हो गई है । इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग और मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में कोतवाली महरौनी और थाना बानपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इसके साथ ही जनपद के सभी थानों और कोतवाली ओं में भी समाधान दिवस का आयोजन हुआ।