मिर्ज़ापुर में फर्जी सीबीआई का डीआईजी बन कर पहुचे शख्स ने विंध्याचल में दर्शन पूजन करने के लिए पुलिस से मांगी सुबिधा।पुलिस पर रौब दिखाना पड़ा।पुलिस ने की जांच तो फर्जी निकाला सीबीआई का डीआईजी।गिरफ्तार कर भेजा जेल।परिवार सहित विन्ध्याचल दर्शन पूजन के लिए पहुचा था।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी सीबीआई के डीआईजी को गिरफ्तर किया है।फर्जी सीबीआई डीआईजी बने अलीगढ़ निवासी राजीव सिंह अपने परिवार के साथ विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए पहुचे थे।विंध्याचल आने से पहले उन्होंने दो दिन पहले मिर्ज़ापुर पुलिस अधिकारियों को मोबाइल पर फोन कर आने की सूचना दिया।आज यहाँ परिवार सहित आने पर फर्जी सीबीआई डीआईजी के रूप में पुतलीघर के पास गेस्ट हाउस में रौब के बल पर ठहरने के लिए फ्री में कमरा भी बुक करवाया।पुलिस अधिकारी को फोन कर गाड़ी भेजने को कहा मगर उनके हावभाव से पुलिस को शक हो गया।जब शक के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो पता चला कि यह सीबीआई में कोई डीआईजी के पद पर नही है।पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो राजीव सिंह ने हकीकत स्वीकार कर लिया।पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इसके साथ इनकी माँ, पत्नी और लड़की भी थी।वही अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा के मुताबिक यह भारतीय रेल में सीनियर सेक्सन इंजीनियर थे।पद से वीआरएस ले लिया था।पुलिस के मुताबिल इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।