During Match, Virat Kohli in the last over of the RCB innings bowled by Dwayne Bravo, the first ball was bowled full and wide outside off and Kohli decided to go on one knee and scooped it over behind square on the leg side for a boundary. The shot reminded people of his RCB teammate AB de Villiers who is known for such ridiculous shots all around the ground, which have also earned him the moniker of Mr. 360.
आमतौर पर आप लोगों ने एबी डीविलियर्स को अजीबोगरीब शॉट्स लगाते देखा है. एबी डिविलियर्स किसी भी गेंदबाज को कहीं भी स्टेडियम के कोने में मार सकते हैं. ये उनका हुनर है. एबी डिविलियर्स जो मैदान पर करते हैं. वैसा कोई भी नहीं कर सकता है. एबी डीविलियर्स को इसी वजह से मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहा गया है. तो कोई उन्हें सुपरमैन भी करार देते हैं. क्योंकि कई बार अपने शॉट्स और फील्डिंग से डीविलियर्स हैरान कर देते हैं. अब डीविलियर्स की राह पर उनके दोस्त विराट कोहली भी चल पड़े हैं. और ये बात आपको माननी पड़ेगी कि विराट कोहली भी अब सब कुछ कर सकते हैं. वो टेस्ट मैच द्रविड़ की तरह खेल सकते हैं और वनडे में खुद की तरह. क्योंकि कोहली लिमिटेड फोर्मेट के किंग हैं.
#IPL2020 #ViratKohli #ABD