Kolkata Knight Riders stun Kings XI Punjab in Abu Dhabi. Kolkata Knight Riders beat Kings XI Punjab by 2 runs. Kolkata Knight Riders end up with 164 for 6 in 20 overs after opting to bat first in Abu Dhabi. Kings XI Punjab only manages 162 runs in 20 over.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 24वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता ने पंजाब के सामने कप्तान दिनेश कार्तिक के 29 गेंद पर 58 रन की पारी के दम पर 165 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान केएल राहुल की 74 रन की पारी के बाद भी टीम को आखिरी ओवर में 2 रन से हार मिली। टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई।
#IPL2020 #KKRvsKXIP #DineshKarthik