RCB beat CSK by 37 runs. CSK lost quick wickets in the end and could only reach 132/8 in 20 overs. Dwayne Bravo and Ravindra Jadeja were both dismissed in Chris Morris’ over. Sam Curran nicked one from Chris Morris to AB de Villiers behind the stumps. MS Dhoni holed out to Gurkeerat Singh Mann at long-off in Yuzvendra Chahal’s over.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने जीत हासिल की। बैंगलोर ने सीएसके को 37 रन से हरा दिया। आइपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की ये पांचवीं हार है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसमें कप्तान कोहली के बल्ले से नाबाद 90 रन की पारी निकले। इस तरह चेन्नई के सामने जीत के लिए 170 रन का टारगेट था, लेकिन सीएसके 20 ओवर खेलने के बाद भी 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी और मैच 37 रन से हार गई।
#IPL2020 #CSKvsRCB #MatchHeroes