डीएम ने बनाई कार्य योजना, पान किसानों में जागी उम्मीदें
#pan kishan #karya yogena #kishan #dm ne kiya yah kaam
पूरी दुनिया मे पान के शौकीनों की पहली पसंद महोबा के इस देशावरी पान को ,, एक वक्त था जब यह देशी पान देश के अलावा , पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका , सऊदी अरब , दुबई, इंग्लैंड, अमरीका तक मे अपनी धाक जमाये था, पर सरकारी उपेक्षा, दैवीय आपदाओं के चलते इसके पैदावार का रकबा सिमटता चला गया और सुविधाओं के अभाव में पान की खेती दम तोड़ती चली गयी थी । पर अब महोबा के नये डीएम सत्येंद्र कुमार ने पहल करते हुई देशी पान के किसानों के लिये नयी योजना बना कर एक बार फिर से इस देशी पान को देश विदेश में भेजनी की सार्थक पहल शुरू कर दी है! डीएम ने पान किसानों के साथ बैठक पर एक कार्ययोजन तैयार की है ! डीएम महोबा की पहचान देशावरी पान के सिमटते दायरे को फिर से न केवल बढ़ाना चाहते है बल्कि इस खेती के जरिये पान किसानों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें किसान होने का दर्जा भी दिलाना चाहते है !