तहसीलदार सहित तीन लोग नहर में डूबे, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-10-11

Views 12

तहसीलदार सहित तीन लोग नहर में डूबे, यह है पूरा मामला
#tahsildar sahit #3 log #nahar me dube #yah hai mamla
बिजनौर।जनपद बिजनौर के गांव श्रवणपुर के सामने पूर्वी गंगा नहर में रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित तीन लोग गाड़ी सहित डूब गए। गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से डूबे लोगों की तलाश कर शव निकाल लिए गए। तहसीलदार की गाड़ी को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है। तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेजा जा रहा है।बीती रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित, एक चपरासी और गाड़ी ड्राइवर नैनीताल में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम से वापस रुड़की लौट रहे थे। नजीबाबाद में श्रवणपुर के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पूर्वी गंगा नहर में गिर गई।जिसमे तहसीलदार सहित तीनों लोग नहर में डूब गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS