In Delhi NCR, once again the level of air pollution has become very dangerous. With the changing weather, the level of air pollution in Delhi has also started deteriorating. On Sunday morning, the entire capital was wrapped in a sheet of mist. The air quality index is at a poor level in all areas of Delhi. It is important that the air pollution level in Delhi increases every year in the month of October, November. But its rise in the corona period can also be serious.
दिल्ली NCR में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक हो गया है। बदलते मौसम के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी खराब होने लगा है। रविवार की सुबह पूरी राजधानी धुंध की चादर में लिपटी रही। दिल्ली के सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्तर पर है।गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल अक्टूबर, नवंबर के महीने में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। लेकिन कोरोना काल में इसका बढ़ना गंभीर भी हो सकता है।
#DelhiPollution #Coronavirus #AQI