ग्राम प्रधान को मिला नक्सलियों का धमकी भरा पत्र
#gram pradhan ko mila #naksaliyo ka #Dhamki Bhara patra
प्रधान के घर पर दो बम रखने का दावा, दो सन्दिग्ध वस्तु मिलने पर मचा हड़कम्प
बुलाया गया बम डिस्पोजल स्क्वायड
भदोही। भदोही जिले में एक ग्राम प्रधान से कथित नक्सलियों ने दो लाख रुपये की मांग करते हुए प्रधान के घर पर दो बम रखने का दावा किया है। पत्र के द्वारा दो लाख की मांग करते हुए बम कहाँ रखा गया है इसकी भी जानकारी दी गयी है। जिसके बाद घर पर रखे दो सन्दिग्ध बम जैसी वस्तुओं को देखकर हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बम डिस्पोजल दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया है।