30वां वैश्य वैवाहिक सम्मेलन, देश विदेश से करीब 1000 से ज्यादा लोग सम्मेलन से जुड़े
#30 va vasya samaj sammelen #desh videsh se bhi jude log #karwaya registration
गाजियाबाद की श्री वैश्य सेवा समिति बैनर के तले 30 वां वैश्य वैवाहिक सम्मेलन बड़े हर्षोल्लास के साथ अग्रसेन भवन में मनाया गया । इस वैवाहिक सम्मेलन में खास बात यह रही कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह ऑनलाइन किया गया ।इस दौरान देश विदेश से करीब 10000 से ज्यादा लोग सम्मेलन से जुड़े।