अपहरण के आरोप में प्रधान के संपत्ति पर चली जेसीबी

Patrika 2020-10-11

Views 16

अपहरण के आरोप में प्रधान के संपत्ति पर चली जेसीबी
#Pradhan pr apharan kaaarop #Sampati par chala prasasan ka JCB
अयोध्या : जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित रहने वाला युवक सेना में भर्ती की तैयारी को लेकर दौड़ने निकला था लेकिन रास्ते में ही कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया जिसको लेकर थाने में प्रधान सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन इस दौरान फरार अपराधियों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है प्रधान के संपत्ति पर जेसीबी चलाया है और 20 लाख की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS