Republic TV CEO Vikas Khanchandani reached Mumbai Crime Branch office on Sunday in connection with the TV rating manipulation. Where he is being questioned in this case. Let us tell you that earlier, summoned Mumbai Police Vikas Khanchandani by summoning. At the same time, Shiva Subramanian Sundaram, CFO of Republic TV, has asked for more time to appear.
टीवी रेटिंग हेराफेरी मामले में रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खनचंदानी रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले, मुंबई पुलिस विकास खनचंदानी को समन जारी करके तलब किया था. वहीं, रिपब्लिक टीवी के सीएफओ शिव सुब्रमण्यम सुंदरम ने पेश होने के लिए और समय मांगा है.
#TRPRacket #RepublicTV #oneindiahindi