Shoaib Malik wrote his name in the history books as the Pakistan cricketer became the first Asian cricketer and third overall to reach 10,000 runs in T20 cricket. The 38-year-old cricketer achieved this feat during Khyber Pakhtunkhwa vs Baluchistan clash in National T20 Cup 2020.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ किया है, जो इससे पहले कोई एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका है। टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले मलिक पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनाम क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही कर सके हैं।
#ShoaibMalik #SaniaMirza #ViratKohli