लखीमपुर खीरी। यूपी में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विपक्षियों के निशाने पर है। उत्तर प्रदेश का लखीमपुर जिला वीभत्स रेप और हत्या मामले में हाल में सुर्खियों में रहा। अब इसी जिले में गन्ने के खेत में एक और युवती की लाश मिली है। 18 वर्षीय युवती की लाश रविवार शाम को खेत से बरामद की गई। लाश के पास ही दुपट्टा पड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की तफ्तीश में जुट गई है।